नीरी ज्ञान स्रोत केन्द्र द्वारा राजभाषा हिन्दी में पर्यावरण विज्ञान और अभियात्रिकी, पर्यावरण शब्दकोश, विश्वकोश, सामान्य ज्ञान-विज्ञान से सम्बन्धित बहुत अच्छा संग्रह है और पुस्तकालय द्वारा समय-समय पर इन विषयो से सम्बन्धित पुस्तकें खरीदी जाती है ।
विषय शब्दकोश, रोचक साहित्य, वैज्ञानिकों के कार्य पर पुस्तके इस सग्रह की विशेष उपल्बधी है ।